ग्वालियर। 22 जनवरी यानी आज देश भर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूम मची हुई है। ये दिन दिवाली की तरह मनाया जा रहा है। 500 सालों के बाद राम मंदिर बन कर तैयार हुआ है। मंदिर बनने के बाद अब अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति लगाई जाएगी। खास बात ये की इस मूर्ति को ग्वालियर में तैयार किया गया।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की कलाकारी का इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां से ऐसे कलाकार निकले हैं जिनकी कलाओं के नमूने आज भी लोगों को हैरत कर डालती हैं। यहां की कलाकारी की तारीफ देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में की जाती है। ग्वालियर की ऐसी ही एक कलाकारी अब अयोध्या की शान बनने जा रही है। दरअसल ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय ने महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति तैयार की है। जो अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लगाई जाएगी।

अयोध्या के तर्ज पर किन्नरों बनाया राम मंदिर, धूमधाम से हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस दौरान पूरा देश भगवान राम की आस्था में डूबा हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही लोग बड़ी संख्या में विभिन्न मार्गो से अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब अयोध्या में हवाई सेवा के माध्यम से लोग पहुंचेंगे तो उनका दीदार सबसे पहले ग्वालियर की कलाकारी पर ही पड़ेगा। यहां अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर जो महर्षि की प्रतिमा लगाई जा रही है। वह मूर्ति ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय और उनकी टीम ने बनाकर तैयार की जाएगी।

घूसखोर पटवारी: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई  

ग्वालियर के प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रभात राय के बेटे अनुज राय ने कहा कि, जब यह जानकारी हमें हुई तो पूरी टीम में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला, कि उन्हें भी इस प्रकार से भगवान राम की सेवा के साथ ही अयोध्या की पहचान में शामिल होने का मौका मिला। मूर्ति के बारे में उन्होंने कहा की इसकी समय सीमा तय थी। 30 दिन की ओर इसी समय सीमा में हमने इस मूर्ति को अष्ट धातु में बना कर तैयार किया है। जिसमें कॉपर, लेड, एंटीमोनी, टीन, सिलिकॉन, आयरन, जिंक, कैडियम का प्रयोग किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-