प्रयागराज. माघ मेले में इस बार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा नहीं लगेगी. इसको लेकर माघ मेला प्राधिकरण मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान संस्था को नोटिस जारी कर चुका है. जिसमें कहा गया है कि साधु-संत ने इसे माघ मेले की परंपराओं के विरुद्ध बताते हुए घोर आपत्ति जताई है. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. अब उन्होंने योगी सरकार को तानाशाह बता दिया है.

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि योगी सरकार तानाशाही पर उतारू है. नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को मेले में स्थापित नहीं करने दी गई. महाकुंभ में प्रतिमा स्थापित की गई थी, लेकिन माघ मेले में प्रतिमा लगाने पर आपत्ति की जा रही है. यहां तक की संस्था के प्रबंधक संदीप यादव के ऊपर गुंडा एक्ट लगा दिया गया है और गैंगस्टर लगाने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : माघ मेले में नहीं लगेगी मुलायम सिंह की प्रतिमा, भड़के अखिलेश यादव, कहा- PDA समाज इससे आहत

पांडेय ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता से डरी हुई है. इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में किसी तरह का कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो रहा है. कानून व्यवस्था की स्थिति देखते हुए और मेला प्रशासन के विचार को देखते हुए हमने मुलायम सिंह यादव की मूर्ति न रखने का फैसला किया है.