अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव चकाथल में खुदाई के दौरान पत्थर की दो मूर्तियां निकलने से कौतूहल पैदा हो गया। जिन्हें प्राचीन किले के राजा रानी की मूर्ति होना बताया जा रहा है। मूर्तियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी। इस दौरान शीशम व नीम के कई पेड़ भी उखाड़ दिए गए।
इसे भी पढ़ें: UP News : बारिश में ढहा कच्चा मकान, मलबे में दबने से भाई-बहन की मौत, दादा-दादी गंभीर रूप से घायल
दरअसल, पूरा मामला अतरौली तहसील का है। यहां के चकाथल गांव से विजय नगरिया और बेलोन गांव जाने वाले मार्ग पर नीम नदी का पुल पड़ता है। इस पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है। पुल पर आवागमन दुरस्त करने के लिए उसे ठीक किया जा रहा है। ग्रामीण खेत से मिट्टी निकालकर उसे रास्ते पर डाल रहे थे। इसी बीच खेत में खुदाई के दौरान एक पत्थर की मूर्ति निकल आई। यह मूर्ति पुरुष की बताई जा रही है। इसके थोड़ी देर बाद खेत से एक महिला की भी मूर्ति निकली।
इसे भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार : राजधानी में डेढ़ साल के मासूम से पड़ोसी ने किया कुकर्म, लहूलुहान हालत में मिला बच्चा
खुदाई के दौरान महिला और पुरुष की पत्थर की मूर्ति निकलने पर ग्रामीणों में उत्सुकता का माहौल पैदा हो गया। खुदाई में मिली मूर्तियां किले के राजा और रानी की हैं। लोगों का कहना है कि तहसील प्रशासन को जमीन को अपने कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग से इसकी जांच करानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: महापंचायत में किसानों ने की आवाज बुलंद, राकेश टिकैत बोले- सरकार करें अपने सभी वादे पूरे, नहीं तो हम…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक