नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच एलएसी में जारी गतिरोध को हल करने दोनो देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर की बातचीत का कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। एलएएसी पर यथास्थिति बरकरार है, अगर ऐसी ही स्थिति रही तो सैनिकों की तैनाती में कोई कटौती नहीं हो सकती। यह कहना है रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का।
रक्षामंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध कम करने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत हो रही थी लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। सैन्य स्तर पर अगले दौर की वार्ता होगी जो कभी भी हो सकती है। लेकिन बातचीत से अब तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका है। अभी यथास्थिति बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि यथास्थिति होने से वहां सैनिकों की तैनाती कैसे कम कर सकते हैं? वहां सैनिकों की तैनाती में कोई कमी नहीं होगी और उनकी तैनाती में भी कमी नहीं आएगी। रक्षामंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यथास्थिति एक सकारात्मक विकास है। सभी मुद्दों पर बातचीत चल रही है और मुझे उम्मीद है कि उससे सकारात्मक परिणाम निकल सकते हैं।