कुछ समय पहले बिहार में मोबाइल टावर और ब्रिज के चोरी होने का किस्से ने हर किसी का होश उड़ा दिए था. यहां तक की बिहार में सड़क की चोरी होने का केस सामने आ चुका है. वहीं, अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकिन नहीं कर पाएंगे. इस दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चलती मालगाड़ी से कुछ बिहार के चोर तेल चोरी करते हुए पकड़े गए हैं.

मालगाड़ी ट्रेन से तेल चुराने का मामला आया सामने

हाल ही के एक वीडियो में बिहार के चोरों ने पटना के एक प्रशासनिक अनुमंडल बिहटा से गुजरने वाली एक तेल टैंकर ट्रेन को अपना निशाना बनाया है. वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है, जिन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘बिहार में चलती मालगाड़ी ट्रेन से तेल होने लगा चोरी. बता दें आपको ये वीडियो बिहार के पटना जिले बिहटा नगर का है चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन से चोरी करने मंजर.’ Read More – अनंग त्रयोदशी पूजन से दाम्पत्य में प्रेम की होती है वृद्धि, जानिए इस पूजा की विधि …

ऐसा लगता है कि तेल को चुराते वक्त किसी ने मोबाइल कैमरे में वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. तेल से भरे टैंकरों को लेकर गुजरने वाली ट्रेन पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया और फिर अपनी बाल्टी में तेल भरने के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तेल चुराने के लिए चोरों ने जान की जोखिम लगाई

वायरल हो रहे वीडियो में आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि बाल्टी में तेल भरते वक्त एक रेलवे पुल भी मौजूद है, जहां पर अपनी जान की परवाह न करते हुए चोरी करने वाले लोग दौड़ लगा रहे हैं. मालगाड़ी अपने स्थान पर पहुंचने से पहले ही चोरों ने तेल चोरी करने के लिए झपट्टा मार दिया, जो कथित तौर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल डिपो की ओर जा रही थी. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …

अभी तक इस एक्ट के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है. बिहार के बांका जिले में 2 किमी लंबी सड़क और अमियावर गांव में 45 साल पुराने लोहे के पुल को चोरी करने के हफ्तों बाद सोशल मीडिया पर यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.