How to Clear fog on Car Windscreen: देश में मानसून का मौसम चल रहा है. ऐसे में बारिश के मौसम में ज्यादातर गाड़ियों के विंडस्क्रीन पर भाप जम जाता है जिसके कारण लोगों को कार चलाने में काफी दिक्कत होती है. इतना ही नहीं यह कई बार खतरनाक भी हो जाता है क्योंकि भाप जमने से ड्राइवर को कार चलाने में दिक्कत होती है. लेकिन इसे (fog on car windscreen) दूर करने का तरीका भी काफी आसान है जिसके बाद आप भी विंडस्क्रीन (car windscreen) पर जमे हुए भाप से छुटकारा पा सकते हैं.
जानिए क्यों जमती है भाप
दरअसल, कार में लगा कांच ठंडा होता है. वहीं बाहर का तापमान भी कम होता है. लेकिन जब कार में यात्री बैठते हैं तो केबिन के अंदर का तापमान ज्यादा हो जाता है. ऐसे में कार के अंदर और बाहर के तापमान में फर्क आ जाता है. जिसके कारण शीशों पर भाप जम जाती है.
Defogg का करें उपयोग
अधिकांश कारों में डीफ़ॉग मोड होता है, जो विंडस्क्रीन पर से भाप हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस मोड में एसी और हीटर दोनों का संयोजन होता है, जो हवा को सुखाकर विंडस्क्रीन पर से भाप हटाने में मदद करता है.
AC का करें इस्तेमाल
एसी को ऑन करके कूल मोड पर सेट करें और वेंट्स को विंडस्क्रीन की तरफ डायरेक्ट करें. यह हवा को सुखाकर विंडस्क्रीन से भाप को हटाने में मदद करेगा.
थोड़ी सी खिड़की खोल दें
अगर आपको थोड़ी सी ठंडी हवा से परेशानी नहीं है तो आप कार चलाने के समय हल्की सी खिड़की को खोल सकते हैं. ऐसा करने से बाहर की ठंडी हवा तो कार में आएगी जिससे अंदर और बाहर के तापमान में ज्यादा फर्क नहीं होगा. इसके अलावा ऐसा करने पर कार के केबिन में मौजूद नमी (fog on car windscreen) भी बाहर चली जाएगी और बाहर से ताजी हवा भी कार के अंदर आएगी. थोड़ी खिड़की खोलने से लंबे समय तक कार चलाने पर भी भाप नहीं जमती.
रिसर्क्युलेशन मोड बंद करें
रिसर्क्युलेशन मोड बंद रखें, ताकि ताजी हवा अंदर आ सके और नमी बाहर निकल सके. रिसर्क्युलेशन मोड भाप को और बढ़ा सकता है. कभी-कभी विंडस्क्रीन से भाप हटाने के लिए हीटर का उपयोग भी किया जा सकता है. इसे विंडस्क्रीन की तरफ डायरेक्ट करें, ताकि गर्म हवा नमी को सुखा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक