Steel Import Safeguard Duty: भारत ने तीन साल की अवधि के लिए कुछ स्टील उत्पादों पर 11% से 12% तक का इंपोर्ट टैरिफ लगाया है. सरकार का मकसद इस कदम से चीन से सस्ते स्टील आयात पर रोक लगाना है.
यह ड्यूटी, जिसे आमतौर पर सेफगार्ड ड्यूटी कहा जाता है, पहले साल 12%, दूसरे साल 11.5% और तीसरे साल 11% रहेगी. भारत ने नॉन-अलॉय और अलॉय स्टील फ्लैट प्रोडक्ट्स पर यह इंपोर्ट ड्यूटी लगाई है.
Also Read This: साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में हलचल, ट्रेडर्स की नजर इन स्टॉक्स पर, भर सकती है आपकी झोली!

Also Read This: आधार-पैन लिंक करने का आज आखिरी मौका, निपटा लीजिए काम, वरना लगेगा जुर्माना!
Steel Import Safeguard Duty News
सरकार के गजट में प्रकाशित इस फैसले में कुछ विकासशील देशों से होने वाले आयात को छूट दी गई है. हालांकि यह ड्यूटी चीन, वियतनाम और नेपाल पर लागू होगी. यह नियम कुछ खास स्टील उत्पादों, जैसे स्टेनलेस स्टील, पर लागू नहीं होगा.
केंद्र सरकार के स्टील मंत्रालय ने कई बार साफ किया है कि वह घरेलू स्टील उद्योग को सस्ते आयात और घटिया उत्पादों से होने वाले नुकसान से बचाना चाहता है. इससे पहले अप्रैल में सरकार ने 200 दिनों के लिए 12% का अस्थायी टैरिफ लगाया था.
Also Read This: रॉकेट मूड में स्टॉक मार्केट, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी में कमाई के सीक्रेट टिप्स
Steel Import Safeguard Duty Update
सरकारी आदेश में कहा गया है कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज ने आयात में हाल ही में अचानक, तेज और बड़ी बढ़ोतरी पाए जाने के बाद तीन साल की सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की थी. ऐसे आयात घरेलू उद्योग को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं और आगे भी नुकसान का खतरा बना हुआ है.
Steel Import Detail News in India
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील पर इंपोर्ट टैरिफ लगाए जाने के बाद चीनी स्टील को लेकर वैश्विक ट्रेड टेंशन बढ़ गई है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया और वियतनाम जैसे देशों ने भी इस साल की शुरुआत में एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है.
Also Read This: साल के आखिरी दिन निवेश का मौका, सोने-चांदी के गिरे दाम, जानिए आज का भाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


