आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शहर के स्टील कारोबारी समीर जैन के खिलाफ पुलिस ने शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया गया है. कारोबारी फरार बताया जा रहा है और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अफसरों ने बताया कि, एक शादीशुदा महिला ने कारोबारी पर शारीरीक शोषण और मारपीट करने की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज करवाई थी. महिला का आरोप है कि, कारोबारी ने उसे अपने होटल बुलाया था और वहीं उसके साथ जबरदस्ती की गई. इसके बाद कारोबारी पर धारा294, 323, 376, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी अब संदेह के दायरे में दिखाई दे रही है.

बता दें कि, कारोबारी पर एफआईआर होने के बाद बोधघाट पुलिस पहले तो मामले की जानकारी ही साझा नहीं कर रही थी. इसके बाद उच्च अफसरों से शिकायत के बाद मामले में जानकारी तो साझा की गई, लेकिन वो भी आधी-अधूरी जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि, इस मामले में पीड़िता पर समझौता का दवाब कई स्तरों पर बनाया गया था. लेकिन पीड़िता जब एफआईआर पर अड़ी रही तब एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में पुलिस बयान देने से बचती नजर आ रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें