हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में शर्मनाक घटना सामने आई है. एक सौतेले बाप ने 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पास्को और रेप का केस दर्ज कर आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पेशे से मजदूर है. ये घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है.
खमतराई थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी सौतेला पिता शंभु बीन उम्र 45 वर्ष ने बीती रात बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आज दोपहर पीड़ित बच्ची अपनी मां के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप और पास्को का केस दर्ज किया गया है. आरोपी भागने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.