कानपुर. यूपी के कानुपर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेली मां ने अपनी 9 साल की बच्ची को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मासूम बच्ची को घास-फूंक के ढेर से बरामद की है. बच्ची के पूरे शरीर में चोट के निशान हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरी वारदात में बच्ची के पिता भी शामिल था.
कानपुर के बिल्हौर में एक महिला ने अपनी 9 साल की सौतेली बेटी की हत्या कर दी. पूरी वारदात में मां फरजाना के साथ पिता अनीस भी शामिल था. ये बच्ची को खींचकर ले जाने वाला उसका पिता है. पुलिस पहुंची तो फून्स के ढेर के बच्ची की सांसे चल रही थी. हॉस्पिटल में बच्ची की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – अधेड़ को चढ़ा प्यार का बुखार, रात में गया प्रेमिका के घर, मनाने लगा रंगरलियां, पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा, जानिए फिर क्या हुआ…
अरौल थाना क्षेत्र स्थित गजना गांव में रहने वाले मो अनीश प्राइवेट नौकरी करता है. अनीश की पहली पत्नी मीरा की पांच साल पहले टीबी की बीमारी से मौत हो गई थी. पहली पत्नी से अनीश के चार बच्चे रेहान (11), रिहाना (09), फरजाना (07), गुल्फसा (05) हैं.
पहली पत्नी के निधन के बाद अनीश ने फरजाना से दूसरा निकाह कर लिया था, जिससे एक डेढ़ साल की बच्ची हुमेरा है. पड़ोसियों और ग्रामीणों का आरोप है कि सौतेली मां बच्चों के साथ मारपीट करती है. उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करती है. घर और बाहर का काम कराती है. बच्चों से यदि कुछ भी गलती हो गई तो उन्हें बेरहमी से पीटती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक