Buxar News: बिहार के बक्सर जिले से मां और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां डुमरांव में एक सौतेली मां ने अपनी 8 साल की बच्ची (आंचल) की बेरहमी से हत्या कर दी. आंचल का अधजला शव घर में रखे एक बक्से से बरामद हुआ है. पुलिस ने सौतेली मां को हिरासत में लिया है.

कई दिनों से लापता थी बच्ची

पूरा मामला नया भोजपुर गांव के वार्ड नंबर आठ का है, जहां पूरब टोला निवासी पप्पू गोंड की बेटी कई दिनों से लापता थी. हैरानी की बात यह है कि बच्ची के गायब होने के बावजूद परिवार ने पुलिस को सूचना नहीं दी. कल शनिवार को बच्ची की दादी ने घर में रखा बक्सा खोला तो उसमें बच्ची का अधजला शव मिला, जिसके बाद घटना की जानकारी सामने आई.

मोटिव जानने में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि ‘आंचल की हत्या उसकी सौतेली मां सीमा देवी ने की है. हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन शव पूरी तरह नहीं जल पाने पर उसे घर में ही छिपा दिया.

पुलिस का कहना है कि, बच्ची की हत्या मामले में सौतेली मां को अरेस्ट कर लिया गया है. उसने बेटी की हत्या क्यों की इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: कटिहार में शादीशुदा दिव्यांग महिला से सामूहिक गैंगरेप, आरोपियों ने हाथ-पैर में रस्सी बांधकर की दरिंदगी