आरिफ कुरैशी, श्योपुर। तीन साल पहले जो व्यक्ति पिता बनकर तीन बेटियों की मां को ब्याह रचाकर अपने घर लाया, उसी ने अपनी दूसरी बीवी की सबसे बड़ी बेटी के साथ दरिंदगी कर डाली। पीड़िता की उम्र 12 साल है। दरिंदगी एक-दो बार नहीं बल्कि, पिछले 5 महीनों में अनगिनत बार की गई और किसी को बताने पर उसकी मां, बहनों सहित उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई।

धमकी की वजह से तमाम पीड़ा झेलने के बाद भी मासूम अपना मुंह नहीं खोल सकी, लेकिन जब पीड़िता के पेट में भयंकर दर्द उठा और उसकी जांच अस्पताल पहुंचकर कराई गई तो वह 4 महीनों की प्रेग्नेंट निकली। शिकायत के बाद बड़ौदा थाना पुलिस ने आरोपी सौतेले बाप के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट सहित तमाम धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

इंदौर में बेजुबान के साथ क्रूरता: 3 युवकों ने स्ट्रीट डॉग को लगाई आग, खौफनाक Video देख सिहर उठेंगे

आरोपी ने महिला से की थी दूसरी शादी

मामला बड़ौदा थाना इलाके का है। जहां एक 12 वर्षीय मासूम की आबरू उसी के सौतेले पिता ने बार-बार लूटी। आरोपी ने 3 साल पहले अपनी पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद उससे शादी की थी। तब उसने उनकी तीनों बेटियों को स्वीकार करते हुए अपनी बेटियों की तरह लाड़-दुलार देने, पालन-पोषण करने का भरोषा दिलाया था। शादी के बाद उसे लगा कि, उसकी उजड़ी हुई जिंदगी फिर से बस गई और उसकी तीनों बेटियों के सिर पर फिर से पिता का हाथ रहेगा। लेकिन उसे मालूम भी नहीं था कि, कब उससे दूसरी शादी रचाने बाले रखवाले ने उसी की मासूम बेटी के साथ दरिंदगी शुरू कर दी।

हैवान पिता! 8 माह की बच्ची के तोड़े हाथ-पैर, कमर की हड्डियां भी टूटी, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही मासूम

पेट में दर्द उठा तो अस्पताल में खुलासा

महिला की मानें तो सब कुछ सामान्य चल रहा था। दो से तीन दिन पहले उनकी बेटी के पेट में दर्द उठा, तो यह कहकर चुप करा दिया कि एक दो दिन में ले चलेंगे दिखाने। फिर जब दर्द ज्यादा उठा तो उसे अस्पताल लेकर आए और डॉक्टरों ने उसके प्रेग्नेंट होने की बात कही। सभी के होश उड़ गए। आरोपी ने उन्हें चुप कराना चाहा, लेकिन बेटी ने यह पता लगने के बाद सबकुछ बता दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H