नई दिल्ली. ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ के जैसी कालजयी किताब के लेखक और विख्यात खगोलशास्त्री स्टीफन हाकिंग के व्हील चेयर और शोध पत्रों के साथ ‘द सिम्पसन’ कार्टून सीरियल के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट की नीलामी होने जा रही है.
नीलामीकर्ता क्रिस्टी द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन सेल में हॉकिंग से जुड़े 22 वस्तुओं की नीलामी की जाएगी, जिसमें ब्रह्माण की उत्पति पर उनके शोध पत्र के अलावा उनको मिले कुछ अवॉर्ड, स्पैक्ट्रम ऑफ वार्महोल्स और फंडामेंटल ब्रेकडाउन ऑफ फिजिक्स इन ग्रेविटेशनल कोलेप्स जैसे कुछ वैज्ञानिक पेपर शामिल है.
हॉकिंग की जिंदगी से जुड़े अहम दस्तावेज
स्टीफन हॉकिंग द्वारा केब्रिज यूनिवर्सिटी में 1965 में किए गए पीएचडी थिसिस ‘प्रापर्टी ऑफ एक्सपेंडिगं यूनिवर्स’ की ही नीलामी से 96 लाख सेडेढ़ करोड़ रुपए तक बोली लगाने की उम्मीद है. क्रिस्टी के किताब और लेख विशेषज्ञ थॉमस वेनिंग बताते हैं कि बीमारी की वजह से हॉकिंग के अस्थिर हस्ताक्षर वाला थोध पत्र उनके भौतिकशास्त्री के रूप में विकास का अहम दस्तावेज है.
हॉकिंग के फाउंडेशन को जाएगा पैसा
नीलामी से मिलने वाली राशि स्टीफन हॉकिंग फाउंडेशन और द मोटर न्यूरान डिजिज एसोसिएशन के खाते में जाएगा. हॉकिंग की पुत्री लूसी कहती हैं कि यह नीलामी हॉकिंग के कामों से चाहने वालों के लिए एक मौका है कि वे उनके पिता के जीवन के कुछ हिस्सों को हासिल करने का अवसर है. 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाली इस नीलामी में आइजेक न्यूटन, चार्ल्स डार्विन और अल्बर्ट आइंस्टीन के भी शोध पत्र शामिल रहेंगे.