चंद्रकांत/बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक सौतेली मां ने अपनी 8 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जलाकर घर में रखे बक्से में छिपा दिया. कई दिनों तक बच्ची गायब थी, लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. शनिवार को जब दादी ने बक्सा खोला, तो अधजले शव को देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसके बाद सौतेली मां को हिरासत में ले लिया गया.

अधजला शव मिला 

यह घटना नया भोजपुर गांव के वार्ड 8, पूरब टोला में पप्पू गोंड के घर में हुई. लड़की पिछले कुछ दिनों से लापता थी, लेकिन परिवार ने पुलिस से संपर्क नहीं किया. शनिवार को जब मृतका की दादी ने घर में रखा बक्सा खोला, तो उसमें एक बोरी में लिपटा हुआ अधजला शव मिला. शव से तेज दुर्गंध फैल रही थी, जिससे पूरा घर और आसपास का माहौल दहशत में आ गया.

गांव में मचा हड़कंप

दादी के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर मृतका के परिजनों से पूछताछ की.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी सदलबल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका की सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में बड़ा हादसा: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, हादसे में दर्जनभर लोग…