नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ के युवाओं को नशे की लत से दूर रखने और उन्हें ओलंपिक तक का सफर तय करने के लिए बुधराम सारंग की एक अनोखी पहल देखने को मिली है. रायपुर के गुढ़ियारी में सतनामीपारा में सारंग भाईयों की छोटी सी व्यायाम शाला में लगभग 50 खिलाड़ियों को वेट लिफ्टिंग की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है.
अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टर रुस्तम सारंग ने बताया कि व्यायाम शाला में सुबह 5 बजे से 3 अलग-अलग शिफ्टों में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है. इन खिलाड़ियों में लड़कियां भी शामिल हैं. रुस्तम सारंग ने बताया कि फिलहाल उनका फोकस खिलाड़ियों को आने वाली सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीताने का है.
2016 के बाद छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी नहीं पहुंचे ओलंपिक में : कोच अजय दीप
लल्लूराम.कॉम से बातचीत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टर और सीनियर कोच अजय दीप सारंग ने बताया कि इन दिनों पेरिस ओलंपिक गेम चल रहा है. उन्होंने भी 2012 से तीन बार अलग-अलग सत्रों में ओलंपिक में जाने प्रयास किया. लेकिन जागरुकता की कमी के चलते ओलंपिक में नहीं पहुंच पाए. छत्तीसगढ़ के एक भी बच्चे 2016 के बाद ओलंपिक में नहीं पहुंचे. इसलिए वे बच्चों को नशे की लत से दूर रखने और और यहां से बच्चे नेशनल, अंतर्राष्ट्रीय, और ओलंपिक में पहुंचाने के लिए लगातार प्रशिक्षण दे रहे हैं.
पिता ने की थी व्यायाम शाला की शुरूआत
अजय दीप सारंग ने कहा कि सबसे पहले मेरे पिताजी बुधराम ने सारंग मोहल्ले के आसपास के बच्चे और युवा नशे और गलत संगतियों में ना आकर्षित न हो जाएं, इस उद्देश्य से वेट लिफ्टिंग सेंटर की शुरूआत की थी. बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस व्यायाम शाला को 2002 में खोला गया था.
अजय दीप ने बताया कि इस मोहल्ले में पिछड़े तबके और गरीब मजदूर स्तर के लोग ज्यादा रहते हैं. इसलिए यहां पर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके फल स्वरुप आज 22 सालों में हमारे इस व्यायाम शाला में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जो लगातार कॉमनवेल्थ गेम, वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर पर 30 से 35 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है. वहीं खेल कोटे के माध्यम से 8 खिलाड़ियों को इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी, इंडियन रेलवे और भारतीय खेल प्राधिकरण, बीएसएनल सहित छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी भी मिली है.
खिलाड़ियों ने कोच को दिया जीत का श्रेय
वहीं वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि हमारे यहां तीन कोच हैं अजयदीप सारंग, रुस्तम सारंग और बुधराम सारंग. तीनों बहुत स्ट्रिक्ट तरीके से फ्री ऑफ कॉस्ट ट्रेनिंग देते हैं. इसके साथ ही खेल में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं.
खिलाड़ियों ने बताया कि वेट लिफ्टिंग सेंटर में जिले से स्टेट लेवल और स्टेट लेवल से नेशनल लेवल और इंटरनेशनल लेवल तक जाने की तैयारी कराते हैं. नेशनल में अभी तक हमने खुद 5 से 6 मेडल जीते हैं, जिसका पूरा श्रेय हमारे कोच को जाता है.