पटना। शहर में आज STET अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड ऑफिस का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 20-25 अभ्यर्थी मुख्य गेट के बाहर जुटे और हमारी मांगें पूरी करो STET होश में आओ छात्रों को गुमराह करना बंद करो जैसे नारे लगाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी में कई गलतियां हैं जिनसे हजारों छात्रों के परिणाम प्रभावित हो रहे हैं। उनका आरोप है कि कई सवालों के गलत उत्तर दिए गए हैं लेकिन शिकायत दर्ज करने के बाद भी बोर्ड ने संशोधित आंसर की जारी नहीं की।

सेलेबस से बाहर प्रश्नों पर नाराजगी

मौके पर मौजूद कॉमर्स की छात्रा ज्योति ने बताया कि बोर्ड सिर्फ तारीख बढ़ा रहा है जबकि न तो रिवाइज्ड आंसर की आ रही है और न ही किसी तरह का स्पष्ट नोटिफिकेशन। उनका दावा है कि परीक्षा में 21 सवाल सेलेबस के बाहर पूछे गए इसलिए अभ्यर्थी ग्रेस मार्क्स की मांग कर रहे हैं। विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि बोर्ड उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है जिसके कारण उन्हें बार-बार प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

बार-बार प्रदर्शन के बावजूद कार्रवाई नहीं

अभ्यर्थियों ने बताया कि वे 27, 28 और 29 नवंबर को भी बोर्ड ऑफिस का घेराव कर चुके हैं लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उनका कहना है कि सत्यापन और आपत्ति निपटान में देरी से पूरी नियुक्ति प्रक्रिया अटक गई है।

बड़े आंदोलन की तैयारी

अभ्यर्थियों का दावा है कि आज का विरोध पहले से ज्यादा बड़ा होगा और कई जिलों से छात्र पटना पहुंच रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक रिवाइज्ड आंसर की और स्पष्ट टाइमलाइन जारी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।