स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (steve smith) गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती क्रिकेट टेस्ट में शतक जड़कर अपने देश के महानतम क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतक की बराबरी की. स्मिथ लंच तक 114 रन बना चुके थे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती टेस्ट में शिकंजा कस दिया है. जिसमें मार्नस लाबुशेन (204 रन) के दोहरे शतक की भूमिका अहम रही जो दूसरे दिन लंच से पहले आउट होने वाले खिलाड़ी रहे. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 402 रन बना लिए थे.
लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लए 251 रन जोड़े
लाबुशेन के आउट होने के साथ उनकी और स्मिथ की तीसरे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी का अंत हुआ. लाबुशेन को 132 और 194 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 293 रन से खेलना शुरू किया था तब लाबुशेन 154 और स्मिथ 59 रन पर खेल रहे थे.
शतकों के मामले में पोंटिंग, वॉ, हेडन से पीछे
स्मिथ ने अपने 88वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज ब्रैडमैन के शतकों की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल रिकी पोंटिंग (41), स्टीव वॉ (32) और मैथ्यू हेडन (30) के ही उनसे ज्यादा शतक हैं.
इसे भी पढ़ें :
- 38th National Games : खेल विकास का लिखा जा रहा नया अध्याय, पर्वतारोही बोलीं- पहाड़ी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका
- International Masters League: सचिन समेत ये स्टार दिखाएंगे जलवा, रायपुर समेत इन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच, नोट कर लें तारीख
- अस्पताल में छात्रा से रेप: मदद करने का झांसा देकर लैब टेक्नीशियन ने बनाया हवस का शिकार, टॉयलेट में की घिनौनी करतूत
- MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, धार, खरगोन, सतना समेत इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें सूची
- किन्नर अखाड़े में नए महामंडलेश्वर और महंत बने : पहले सभी ने किया अपना पिंडदान, फिर मिली दीक्षा