स्पोर्ट्स डेस्क- भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, और 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। जिसका हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार है।

टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की, और कहा कि इस बार भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने का गोल्डन चांस है।

वॉ ने कहा मैं इस सीरीज को भारत के लिए एक बड़े मौके की तरह देखता हूं, भारत ने इस दौरे के लिए काफी तैयारी भी की है और मुझे लगता है कि ये करीबी सीरीज होगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि आने वाली चार मैचेस की टेस्ट सीरीज में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को  उसी घर के में हराने का शानदार मौका है। वॉ ने कहा मैं इस सीरीज को भारत के लिए एक बड़े मौके की तरह देखता हूं।

कोहली की जमकर तारीफ

स्टीव वॉ ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, वॉ के मुताबिक विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज हैं, और इस समय उनकी छवि सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा  जैसी है, वो इस तरह की बड़ी सीरीज का इंतजार करते हैं, जहां वो अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखा सकें। कोहली ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित होंगे, उनके अलावा भी भारत की टीम में कई अच्छे बल्लेबाज हैं, भारत एक ऑलराउंडर टीम है।

गौरतलब है कि वॉ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट भी विराट कोहली की जमकर तारीफ कर चुके हैं।