स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका में कमाल का खेल दिखाया, कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने इस बार वो कर दिखाया। जो साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कभी नहीं हो सका। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में शिकस्त दी। और फिर टी-20 सीरीज में भी हराया। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हो सका था। लेकिन कोहली की कप्तानी वाली इस युवा टीम ने कर दिखाया।
जाहिर है जब टीम लगातार बेहतर खेल दिखा रही है तो टीम के खिलाड़ी भी दमदार प्रदर्शन कर ही रहे होंगे। टीम इंडिया ने अगर साउथ अफ्रीका में कमाल का प्रदर्शन किया, तो कप्तान विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में रहे, कप्तान के साथ-साथ टीम के लिए कप्तानी पारियां भी खेलीं। जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है, कप्तान कोहली की आक्रामकता, उनकी कप्तानी, और उनकी बल्लेबाजी के बारे में इन दिनों हर कोई चर्चा कर रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी कोहली के बारे में बड़ी बातें कही हैं।
कोहली को लेकर स्टीव वॉ ने कहा…
स्टीव वॉ के मुताबिक साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली थोड़े ज्यादा आक्रामक थे। लेकिन अच्छी बात ये है कि कप्तान के तौर पर वो विकास कर रहे हैं, और ये उसी का हिस्सा है। भारत ने साउथ अफ्रीका में गजब का प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज, और टी-20 सीरीज पर अपना कब्जा जमाया।
स्टीव वॉ ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि विराट कुछ ज्यादा ही आक्रामक थे। हलांकि एक कप्तान के लिए ये सीखने वाली बात है। उन्हें टीम में बैलेंस बनाने की जरूरत है। क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी उनकी तरह खुद को अभिव्यक्त करने वाले नहीं हैं। कप्तान के तौर पर अब वो विकास कर रहे हैं, और अपनी भावनाओं को काबू में रखने के लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए। उनके खेलने का तरीका ही ऐसा है। विराट को समझना होगा कि हर खिलाड़ी एक से नहीं होते हैं। और एक जैसा नहीं खेल सकते, रहाणे और पुजारा काफी शांत खिलाड़ी हैं और उन्हें ये बात समझनी होगी, कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं। विराट की तारीफ करते हुए स्टीव वॉ ने कहा कि विराट के अंदर एक्स फैक्टर है और अच्छी तरह से भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी उनकी तरह ही खेलें, साथ ही सकारात्मक खेल खेलकर जितनी जल्दी हो सके जीत दर्ज करें। खेल के सभी फॉर्मेट में उनके जीत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। कोहली सभी फॉर्मेट में अपनी टीम को नंबर वन बनाना चाहते हैं, जो थोड़ा मुश्किल है।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने विराट कोहली पर लंबी बात की, उन्होंने टीम इंडिया के आगामी दौरों की चर्चा करते हुए कहा कि विराट के सामने अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलना बड़ी चुनौती है। वो अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। लेकिन स्टीव वॉ का मानना है कि ये उनके लिए इतना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत के लिए विराट सबसे अहम होंगे, पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हलांकि ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं होगा। अपनी धरती पर हमारा रिकॉर्ड बिल्कुल वैसा ही है जैसा भारत का भारत में रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया अगर शानदार प्रदर्शन कर रही है तो उसमें विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी का बड़ा रोल भी है। क्योंकि कोहली इस समय दुनिया की हर पिच पर विराट पारियां खेल रहे हैं। और कप्तानी भी दमदारी के साथ कर रहे हैं। जिसकी तारीफ हर ओर हो रही है। उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड भी शानदार है। टीम के खिलाड़ी भी उनकी कप्तानी में शानदार खेल दिखा रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली ये टीम लगातार बेहतर होती जा रही है तो वहीं विराट कोहली भी लगातार नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। उम्मीद है कि आगे भी विराट कोहली का शानदार खेल जारी रहेगा, और कोहली अपनी कप्तानी में भी कमाल करते रहेंगे।