स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से बाहर कर दिया गया है. जिसे लेकर वो सुर्खियों में हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत 5 जनवरी से होने जा रही है.
बांग्लादेश क्रिकेटर बोर्ड ने कहा है कि कुछ फ्रेंचाईजी टीमों ने स्मिथ को लेकर एतजार जताया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ को बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है.
स्मिथ को पाकिस्तान के शोएब मलिक के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि टूर्नामेंट के नियम के तहत अगर कोई फ्रेंचाईजी वैकल्पिक खिलाड़ी को चुनती है तो उसका नाम शुरुआती ड्रॉफ्ट में होना चाहिए, लेकिन स्मिथ का नाम नहीं था. उन्होंने कहा कुछ टीमों ने इस पर आपत्ति जताई तो हमने उन्हें बीपीएल से बाहर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर हलांकि टूर्नामेंट में सलहट सिक्सर्स के लिए खेलेंगे.
गौरतलब है कि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले में बैन लगा रखा है.