Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें हत्या, लूट, डकैती और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं. इस बीच, बिहार पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए उनकी धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. एसटीएफ ने 5 साल से फरार चल रहे टॉप-10 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या, लूट और डकैती जैसे कई मामले दर्ज

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की एक विशेष टीम ने जहानाबाद जिले के कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी पिछले पांच वर्षों से पुलिस की रडार पर था और लगातार फरार चल रहा था. धर्मेंद्र यादव पर हत्या, लूट, डकैती जैसे कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिसके चलते वह जहानाबाद पुलिस के लिए एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, इस अपराधी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फरवरी 2020 में एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से 13 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए थे, जिसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था.

धर्मेंद्र यादव से पूछताछ में जुटी एसटीएफ

एसटीएफ की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम धर्मेंद्र यादव से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क, अन्य सहयोगियों और संभावित अपराध योजनाओं का पता लगाया जा सके. पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से अन्य फरार अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. साथ ही, इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होने की संभावना है, जो बिहार में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत पाक तनाव के बीच BSF को मिली बड़ी कामयाबी, बिहार के इस जिले से 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारत में घुसने की कोशिश