फिरोजपुर. भारत-पाक बॉर्डर पर स्पैशल टास्क फोर्स, बी.एस.एफ. और आर्मी ने ज्वाइंट ऑप्रेशन के दौरान 4 पैकेट हेरोइन बरामद की है, जिसका वजन 3 किलो 200 ग्राम है।
ए.आई.जी.एस.टी.एफ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ उन्हें एक चाइना मेड ड्रोन भी मिला है। उन्होंने बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन से भेजी गई है और जिन भारतीय तस्करों ने इसकी डिलीवरी लेनी थी, का एस.टी.एफ. द्वारा पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के पास कुछ इनपुट्स भी है, इसलिए इन भारतीय तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ए.आई.जी. भूपेंद्र सिंह ने बताया के यह हेरोइन हुसैनीवाला से हजारा सिंह वाला के पास मिली है।
उन्हें सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्कर सतलुज दरिया में आई बाढ़ का फायदा उठाते हुए हेरोइन की खेप भेजने की ताक में है और इस सूचना के आधार पर उनकी टीम पूरी तरह से चौकस थी। पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 16 करोड़ रुपए बताई जाती है।
- पांढुर्णा-सौसर रेल लाइन को कब मिलेगी हरी झंडी? दो बार हो चुका है सर्वे, सांसद बोले- रेलमंत्री से करेंगे चर्चा
- गणतंत्र दिवस 2025: इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नजर आएगी भगवान राम के ननिहाल की झलक, छत्तीसगढ़ की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की मिली सराहना
- पीछे से आई मौतः 2 युवकों को चार पहिया वाहन ने मारी ठोकर, 1 की उखड़ी सांसें, दूसरा गंभीर घायल
- BIG BREAKING: बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर 70 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे छोटे सरकार
- शिक्षा विभाग की करतूत पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक: वर्ग 1 की शिक्षिका को बदले की भावना से वर्ग 2 में कर दिया था ट्रांसफर, याचिकाकर्ता को प्रिंसिपल रहते हुए ईमानदारी दिखाने की सजा