
Bihar News: राजधानी पटना के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनु कुमार का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. यह कार्रवाई मनेर थाना क्षेत्र में की गई है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दही गोप हत्याकांड मामले का वांछित अपराधी सोनू कुमार के मनेर में होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए संयुक्त रूप से छापेमारी. पुलिस को देख अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसपर की गई जवाबी कार्रवाई में वांछित सोनु कुमार के पैर में गोली लगी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपराधियों ने की फायरिंग
घटना के संबंध में सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू अपने साथियों के साथ मनेर थाना क्षेत्र के सुवर मरवा में मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पटना पुलिस और एसटीएफ को मिलकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने चिन्हित स्थान की घेराबंदी करने लगी. पुलिस से घिरते देख अपराधी फायरिंग करने लगे, तब पुलिस को मजबूर होकर जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी.
4 राउंड किए फायर
सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस का कहना है कि अपराधियों की तरफ से 4 राउंड फायरिंग की गई, तब जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 2 राउंड फायरिंग की. गोली सोनू के पैर में लगी, लेकिन उसके बाद भी वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा लिया. एनकाउंटर के दौरान उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए. सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द उनसब की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अपराधियों ने केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को मारी गोली, हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें