कुंदन कुमार, पटना. Ajay Rai Encounter: पटना के जक्कनपुर क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एसटीएफ और अपराधियों के बीच भारी मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में पटना के कुख्यात अपराधी अजय राय मारा गया. वहीं, अपराधियों के गोली से एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नाम बदलकर रह रहा था अजय राय
फिलहाल इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार की हालत अब ठीक है. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ अजय राय को गिरफ्तार करने के जुगाड में थी. अजय राय पटना के जक्कनपुर क्षेत्र में नाम बदलकर किराए के मकान में रह रहा था. पटना पुलिस को जब इसका पता चला तो एसटीएफ ने अभियान चलाकर उसे घेरा, लेकिन अजय राय और उसके गुर्गे के एसटीएफ पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
जवाबी कार्रवाई में मारा गया अजय राय
जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में अजय राय मारा गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. क्रास फायरिंग में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को भी गोली लगी, जिनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें