शंकर राय, भैंसदेही (बैतूल)। MP के बैतूल में हथियारों का जखीरा बरामद (cache of weapons recovered in Betul of MP) हुआ है। बैतूल के भैंसदेही में एसटीएफ ने हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 18 पिस्टल और 7 मैग्जीन बरामद (recovered 18 pistols and 7 magazines) किया है। एसटीएफ ने ये हथियार दतिया से महाराष्ट्र जा रही वैन से जब्त किया है। मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार लेकर भोपाल रवाना हो गई। मामले में एसटीएफ ने कुछ भी जानकारी साझा नहीं की है। कार्रवाई को गुप्त रखा गया था, जिसकी भनक पुलिस तक को नहीं लगी।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने फांसी लगाई, बिग बॉस में भी आई थी नजर, 30 की उम्र में लगाया मौत को गले

दरअसल एसटीएफ को अवैध हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। तस्कर हथियार लेकर जंगल के रास्ते से महाराष्ट्र जा रहे थे। इसके बाद एसटीएफ बैतूल के भैंसदेही पहुंची। दतिया से महाराष्ट्र जा रही वैन को ने घेराबंदी कर परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार के पास पकड़ा। इसके बाद उसकी तलाशी ली तो उसमें 18 पिस्टल और 7 मैग्जीन मिले। इसके बाद एसटीएफ तुरंत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों को जब्त कर भोपाल रवाना हो गई।

हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू: सीएम शिवराज बोले- मेरा एक संकल्प आज पूरा हुआ, 6 इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई का ऐलान किया

एसटीएफ की कार्रवाई कितनी गुप्त थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी। कार्रवाई से पुलिस को पूरी तरह दूर रखा गया।

तहसीलदार और नपा सीएमओ को नोटिसः मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में रुचि नहीं लेने पर कलेक्टर ने थमाया नोटिस, इधर बीजेपी जनपद उपाध्यक्ष का कलेक्टर और विधायक से सवाल-जवाब का वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus