स्पैशल टास्क फोर्स STF की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन नशा तस्करों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन का अर्तराष्ट्रीय मूल्य करीब 8 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।

आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने ज्यूर्लर का काम करने वाले अशीष उर्फ आशु, टैक्सी चालक सुखविंदर सिंह उर्फ लाडी व मिलिट्री अस्पताल में प्राइवेट तौर पर नर्स का काम करने वाली महिला वंदना के रूप में की है।

इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी काफी समय से हेरोइन तस्करी का धंधा करते हैं और दुगरी इलाके में इ.टी.ओस कार में सवार होकर लुधियाना हेरोइन सप्लाई करने के लिए आ रहे है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को काबू कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी वंदना ने बताया कि पहले उसका पति हेरोइन तस्करी करता था जो कि जमानत पर जेल से छूट कर आया है और वह करीब 8 साल से तस्करी का धंधा कर रही है, जबकि आरोपी अशीष और सुखविंदर के खिलाफ भी पहले हेरोइन तस्करी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर नशा तस्करी के नेटवर्क को क्रैक करने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों से अन्य कई तस्करों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।