आमोद कुमार/भोजपुर/आरा। बिहार के भोजपुर जिले में STF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। शाहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। साथ ही दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

STF को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 और 6 में भारी मात्रा में अवैध हथियार छिपाए गए हैं। इसी सूचना के आधार पर STF और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात छापेमारी की। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को हथियारों का बड़ा जखीरा मिला।

क्या-क्या हुआ बरामद?

छापेमारी के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित हथियार बरामद किए:

  • एक AK-47 राइफल
  • एक बंदूक
  • दो पिस्टल
  • दो देशी कट्टा
  • एक रिवॉल्वर
  • 70 जिंदा कारतूस

बरामद हथियारों को देखकर यह साफ हो गया कि तस्करों का नेटवर्क बेहद संगठित और खतरनाक है।

दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि ये दोनों आरोपी एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके।

विधानसभा चुनाव को लेकर साजिश की आशंका

STF सूत्रों के अनुसार, बरामद हथियारों का इस्तेमाल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने या किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से किया जा सकता था। समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ी साजिश टल गई है।

गिरोह की जड़ें तलाशने में जुटी टीमें

पुलिस और STF अब इस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।