Bihar News: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के झोकीपुर गांव में धान उठाने को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में एक ही परिवार के 8 लोग लाठी-डंडों से पीटे गए. यह घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के झोकीपुर गांव में हुई. मारपीट में घायल हुए लोगों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवाद की जड़ जमीन पर धान की फसल है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी जमीन पर पट्टीदारों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है.
झगड़े में बह गया खून
झोकीपुर गांव में हुए इस विवाद में अखिलेश कुमार सिंह, उनके बेटे राहुल सिंह, कमलेश कुमार महतो, मुकेश रंजन, अभिषेक कुमार, इंदु कुमारी, फूलापति देवी और प्रिया मौर्य घायल हुए हैं. इन सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना 4 कट्ठा जमीन पर धान की फसल को लेकर हुई.
लाठी-डंडों से हमला
पीड़ित परिवार का कहना है कि 4 कट्ठा जमीन को लेकर 2 साल से पट्टीदारों से विवाद चल रहा है. उसी जमीन पर उन्होंने धान की फसल बोई थी. 4 दिन पहले ही धान काटा गया था और खेत में ही रखा हुआ था. जब वे लोग धान उठाने गए, तो पट्टीदारों ने उन्हें रोक दिया. पट्टीदारों ने कहा कि यह जमीन उनकी है. इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर पट्टीदारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घायल अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिससे सभी जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना के बाद घायलों के परिजन काफी डरे हुए हैं, उन्हें डर है कि पट्टीदार फिर से हमला कर सकते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर पहुंची जनकपुर को जा रही भगवान श्री राम की बारात, पहली बार निकाली गई है यात्रा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें