कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस वालों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें 3 से 4 युवक एक एम्बुलेंस संचालक को सड़क पर बेरहमी से डंडों से पीठ रहे हैं। हैरत की बात यह है सिर्फ 20 कदम की दूरी पर अस्पताल की पुलिस चौकी है। इसके बाद वहां पुलिस नहीं पहुंची।

इसे भी पढ़ेः मोदी है तो महंगाई हैः आए थे डॉलर और रुपया बराबर करने, सेब और टमाटर के दाम बराबर कर बैठे, महंगाई पर दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

वहीं दो दिन पहले एक मरीज को पहले ले जाने पर दोनों एंबुलेंस संचालकों के बीच विवाद हुआ था। इसका मामला भी कंपू थाने में दर्ज था। उसी मामले में राजीनामा करने के लिए धमकाने आए युवकों ने डंडों से पीट दिया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: कुत्ते के साथ हैवानियत करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज, सांसद मेनका गांधी ने कार्रवाई नहीं होने पर थाना हटवाने की दी थी चेतावनी, ऑडियो हुआ था वायरल

दरअसल ग्वालियर में सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कार के सामने खड़े एक युवक को तीन से चार लड़के डंडों से पीट रहे हैं। हमलावर बार-बार गालियां देते हुए कह रहे हैं और मामला दर्ज कराएगा। आसपास काफी भीड़ लगी हुई है। लेकिन कोई भी उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है। यह वीडियो रविवार शाम 3 से 4 बजे के बीच हुए झगड़े का है। इसमें पिटने वाला युवक एम्बुलेंस चालक चिराग घुरपड़े है। उसे पीटने वालों की पहचान लवली तिवारी, अनिल कुमार व दो अन्य हैं। पीटने वाले भी एम्बुलेंस के व्यवसाय से जुड़े हैं।

पता लगा है कि दो दिन पहले जेएएच से एक पेशेंट को पहले ले जाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें चिराग घुरपड़े ने कंपू थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था। इसी मामले में राजीनामा के लिए धमकाने लवली तिवारी,अनिकल कुमार अपने साथियों के साथ पहुचा था। जब चिराग ने राजीनामा करने के लिए मना किया तो उन्होंने डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जब यहां वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो फरियादी की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः इंदौर में Cryptocurrency Apps से 6 करोड़ 70 लाख की धोखाधड़ी, एप डेवलपर सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार