कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले में मामा-भांजी के रिश्ता को कलंक लगाने का मामला सामने आया है। कोतवाली थानांतर्गत मनियर क्षेत्र में देर शाम अकेलेपन का फायदा उठाकर मामा ने अपनी भांजी को हवस का शिकार बनाया है। पीड़िता को बेहद नाजुक हालत में अस्पताल के एचडीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता घटना के 20 घंटे बाद भी पूरी तरह होश में नहीं आई है। इसी के चलते शुक्रवार की दोपहर तक भी फिलहाल धारा 164 के बयान तक नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना एवं साक्ष्य जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
हत्या का आरोपी 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार
धर्मेद्र यादव, निमाड़ी। जिले में पुरानी रंजिश को लेकर कल देर रात हुई एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुये एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि तीन साल पहले वर्ष 2019 में केरीपुरा निवासी कुन्नु यादव के बेटे भूपेन्द्र की मौत फांसी से हुई थी। जिसकों लेकर कुन्नु यादव को शक था कि इसके पीछे मड़िया निवासी राहुल दांगी का हाथ है और वह इसका बदला लेने मौके की तलाश में लगा रहा। इसी के चलते कुन्नु यादव ने अपने साथी कल्लू यादव, विनोद यादव व कृष्णकांत यादव के साथ मिलकर कल रात जब राहुल दांगी भोपालपुरा गांव से मड़िया जा रहा था तभी केरीपुरा गांव के पास उसे चारों ने घेर लिया और लाठी डण्डा व कुल्हाडी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें राहुल दांगी का बायां हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया।शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आयी। हमले के बाद आरोपी उसे मरणासन्न हालत में गांव के बाहर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल 100 वाहन से घायल को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत
अनूपपुर। बोलेरो व बाइक में भिंड़त होने से बाइक पर सवार एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार फुनगा से अनूपपुर जा रहे बाइक सवार तभी अनूपपुर कोतवाली अंर्तगत राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 में यह घटना हो गई। सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक