हेमंत शर्मा, इंदौर। एक साधारण-सी दुकान, लेकिन उसके नाम में छुपी है एक असाधारण प्रेम कहानी। दुकान का नाम है “सोनम” और इसके मालिक हैं सुनील जोशी। यह सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि सुनील के अधूरे प्यार की पहचान है-एक ऐसा प्यार, जो वक्त के साथ कम नहीं हुआ, बल्कि इंतजार बनकर और गहरा हो गया।
2009 में सोनम की शादी किसी और से हो गई
सुनील बताते हैं कि साल 1997 में उन्हें सोनम से प्यार हुआ। दोनों के बीच रिश्ता समय के साथ मजबूत होता गया, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 2009 में सोनम की शादी किसी और से हो गई। उस दिन के बाद सुनील की ज़िंदगी जैसे थम-सी गई। उन्होंने फिर कभी शादी नहीं की। आज भी अकेले हैं, लेकिन शिकायत नहीं-बस यादें हैं। समाज ने सोनम के नाम पर कई सवाल खड़े किए।
सट्टा लगाओ, तीन गुना पैसा पाओ: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,16 मोबाइल फोन,
उस नाम से उनकी मोहब्बत जिंदा रहे
तरह-तरह की बातें फैलीं, आरोप लगे, यहां तक कहा गया कि सोनम बेवफा है। लेकिन सुनील आज भी उसी भरोसे के साथ खड़े हैं। वे कहते हैं, “लोग क्या कहते हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता। मेरी सोनम जैसी मैं जानता हूं, वैसी कोई नहीं जान सकता। इंदौर ने मेरी सोनम के नाम को बदनाम किया है।” सुनील का प्यार सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है। उन्होंने अपनी दुकान का नाम सोनम के नाम पर रखा, ताकि हर दिन उस नाम से उनकी मोहब्बत जिंदा रहे। वह कहते हैं, “सोनम की शादी के बाद भी मैंने यही चाहा कि वो खुश रहे।
Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने
यह कहानी मिलने की नहीं, निभाने की
प्यार का मतलब पाना नहीं होता, कभी-कभी छोड़ देना भी प्यार होता है।” आज भी हर शाम दुकान बंद करते समय सुनील की नजर सड़क पर टिक जाती है। शायद कोई जाना-पहचाना चेहरा दिख जाए। शायद सोनम लौट आए। वो मुस्कुराकर कहते हैं, “सोनम भले कहीं भी हो, लेकिन मेरी यादों में हमेशा रहेगी। और हां… आज भी सोनम का इंतजार है।” वक्त गुजर गया, साल बदल गए, लेकिन इस कहानी का अंत नहीं हुआ। क्योंकि यह कहानी मिलने की नहीं, निभाने की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


