रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की आंख मिचौली बढ़ गई है। बिजली कब चली जाए इसकी कोई ग्यारंटी नहीं है। बिजली कंपनी की अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है। कटौती से परेशान एक मासूम बच्ची ने वीडियो बनाकर सबके चहेते मामा सीएम शिवराज से गुहार लगाई है। बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार बिजली कटौती से परेशान एक छोटी सी बच्ची ने मामा शिवराज से बिजली कंपनी के खिलाफ शिकायत की है। कहा कि मामा शिवराज गर्मी के मौसम में लाइट बहुत जा रही है। लाइट वाले बहुत तंग किए हुए हैं। हम लोगों की बात भी नहीं सुनते है। यहां पर बिजली विभाग अक्सर लाइट काट देते हैं। रात और दिन में कभी भी लाइट बार-बार जाती है जिसकी वजह से हमें मच्छर काटते हैं और आंखें लाल हो जाती हैं। हम सो भी नहीं पा रहे।


वायरल वीडियो छतरपुर जिले के राजनगर तहसील अंतर्गत दोरिया गांव का बताया गया है। वीडियो में बच्ची अपना नाम आस्था अवस्थी बता रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बात को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अजीब सा जवाब दिया है। विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रकाश चंद अनुरागी ने कहा कि छतरपुर के वरिष्ठ अधिकारी फोन पर कहते हैं कि बिजली बंद कर दो तो हम लोग बंद कर देते हैं। अब इसका क्या कारण है यह हम नहीं बता सकते, वरिष्ठ अधिकारी बता सकते हैं। बाकी हमें आदेश प्राप्त होता है कि जब चालू कर दो या बंद कर दो तो उसी का हम लोग पालन करते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus