लक्षिका साहू, रायपुर। रायपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित संकरी गांव में उस वक्त बवाल मच गया, जब घास चल रहे भैंस और भेड़ अचानक एक-एक कर गिरने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों ने विषैला पानी पीने से पशुओं की मौत की आशंका जताई है.
मरने वाले पशुओं में 13 भेड़ और 3 भैंस शामिल है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थल पर पहुंचे एसडीएम नंद कुमार चौबे ने मृत पशुओं के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के जांच कर बाद कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही स्थल के समीप स्थित फैक्ट्री की पूरी जानकारी ली जा रही है.

पशुओं ने जिस खाली प्लॉट में दम तोड़ा उसके ठीक सामने फैक्ट्री है, जिस पर ताला लगा हुआ है. घटना के बाद जमीन के मालिक रघुनाथ गलानी को तत्काल सूचना देकर बुलाया गया है. हैरानी की बात ये है कि मालिक को इस बात की खबर ही नहीं है कि किराए पर दिए फैक्ट्री में क्या संचालित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के संचालक का नाम सुलभ अग्रवाल बताया जा रहा है.

लल्लूराम डॉट कॉम ने गाँव के सरपंच प्रतिनिधि प्रशांत कुर्रे और भैंसों के मालिक ईश्वर यादव से बातचीत की. ईश्वर यादव ने बताया कि उनका परिवार दशकों से डेरी का संचालन करते है. आज घटना से सब सदमे में है. मामले में कार्रवाई कर दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
वही सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि किस फैक्ट्री का संचालन हो रहा, था इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत को नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में ट्रक में उपयोग किया जाने वाला DEF बनाया जाता है. फैक्ट्री से प्लॉट में निकलने वाले पानी को पीने की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें