शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव और अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ कार्रवाई के बाद माहौल गरमाया हुआ है. ऑनलाइन सटोरियों के बीच अब देश छोड़कर बाहर भागने की चर्चा तेज हो रही है. पुलिस के उच्च पदस्त सूत्रों को जानकारी मिली है कि कुछ सटोरिये पासपोर्ट, वीजा बनवाने की तैयारी में है. पुलिस को शक है कि आरोपी देश छोड़कर भाग सकते हैं. इस इनपुट के बाद रायपुर पुलिस ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने वाली है, जिसकी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पुलिस की अलग-अलग स्पेशल टीमों ने आरोपियों के धरपकड़ के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी है.
फरार आरोपियों के संपर्क की तलाश
पुलिस की स्पेशल टीम रायपुर, रायगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में दबिश दी है. आरोपियों में मोबाइल नंबर समेत उनके संपर्क के लोगों को नजर में रखा गया है. ऑनलाइन सट्टा के सरगना यूसुफ पोट्टी शहर में किन-किन लोगों के संपर्क में रहा है. सभी की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक यूसुफ के साथ अन्य कई लोग सट्टे के कारोबार में शामिल थे, जो उसका कामकाज बाकी राज्यों में संभालते थे. पुलिस यूसुफ के बाकी कारोबार और प्रोपर्टी की जानकारी भी जुटा रही है.
शिमर्स क्लब के पार्टनर की भूमिका की जांच
इतना ही नहीं, शिमर्स क्लब के संचालक सटोरी नितिन मोटवानी के अन्य साथियों पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि नितिन मोटवानी और सागर जैन रायगढ़, रायपुर समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क चला रहे थे. आरोपी जमानत के बाद ऐसे कारोबार में संलिप्त है या नही इसकी भी नजर रखी जा रही है. भविष्य में ऐसे प्रकरणों में संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिमर्स क्लब के अन्य पार्टनर्स के भी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि वे लोग भी सट्टे के कारोबार से जुड़े हुए हैं, जिन्हें जल्द पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा.
बैंक खाते, प्रॉपर्टी की पड़ताल
पुलिस की टीम फरार आरोपियों के विदेश दौरे की जानकारी खंगाल रही है. पिछले 2 साल में आरोपियों ने कितने बार विदेश दौरा किया और देश में किन-किन राज्यों के बुकियों से संपर्क किया. सभी की लिस्ट तैयार की जा रही है. साथ ही आरोपियों की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गई है. इनके खातों में कहां-कहां से कितनी राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है. साथ ही कोई बेनामी संपत्तियों की जांच की जाएगी.
क्या बोली पुलिस ?
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस टीम संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. सभी फरार आरोपियों के लिए लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी की जाएगी, ताकि कोई भी आरोपी विदेश फरार न हो सकें. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक