बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए आज राजस्व विभाग की कामकाज समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बैठक में पूरे राजस्व अमला के कामकाज पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. कलेक्टर ने एक साथ ज्वाइंट कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और RI को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

साथ ही दो राजस्व निरीक्षक टुण्डरा में पदस्थ इस्लाम खान एवं कसडोल में पदस्थ तोषराम पटेल की एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं. साथ ही सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को पटवारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर 10 दिनों के भीतर कार्रवाई कर कामकाज में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

उन्होंने दो टूक कहा की राजस्व का मामला आम आदमी से सीधा जुड़ा हुआ होता है. इन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए. सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर ही होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने नामांतरण, अविवादित बंटवारा,अभिलेख दुरुस्ती,भू-अर्जन, भू-भाटक, सीमांकन जैसे प्रकरणों का विस्तृत समीक्षा किए.

उन्होंने कहा की सभी रिकॉर्ड को अनिवार्य रूप से दुरस्त एवं सभी प्रकरणों को शत प्रतिशत ई कोर्ट में दर्ज करने के निर्देश दिए है. जनचौपाल में सीमांकन एवं ऋण पुस्तिका के लिए अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके लिए सभी तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षक का नियमित रूप से ड्यूटी लगाकर सीमांकन का कार्य समय सीमा के भीतर करें.

साथ ही सप्ताह में एक दिन पटवारियों का नियमित बैठक कर कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी कार्यालयों में कामकाज सुबह 10.30 बजे ही शुरू एवं कार्यालय एवं परिसर का नियमित रूप से साफ सफाई करनें के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे, अनुपम तिवारी,बजरंग दुबे समेत सभी डिप्टी कलेक्टर,राजस्व अधिकारी और सभी अनुविभागीय मुख्यालयो से एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus