दुर्ग. भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर एसएमएस-2 के क्लस्टर में आज कैपिटल रिपेयरिंग कार्य के दौरान आग लगने से चार ठेका श्रमिक झुलस गए. सभी को गंभीर स्थिति में सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना.

एसएमएस 2 में झुलसे चारों ठेका श्रमिक मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं. दरअसल आज वाटर एंड टनल एरिया में कैपिटल रिपेयरिंग के कार्य के दौरान पैनल वेल्डिंग की जा रही थी. इस दौरान निकली चिंगारी ने विस्फोट के साथ भीषण आग का रूप ले लिया, जिसके कारण स्थल पर काम कर रहे चार ठेका श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए, सभी को इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि कास्टर नंबर 6 पर काम करते समय यह हादसा हुआ है. दो मजदूर गंभीर रूप से जल चुके हैं. चारों घायल कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया है. घटना स्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्चाधिकारी पहुंच चुके हैं.

इलाज में कोई कमी नहीं होगी: विधायक देवेंद्र

झुलसे ठेका श्रमिकों में अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्या और रमेश‌ पवार को गंभीर हालत में सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जल्द से जल्द मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए. इलाज में कोई कमी नहीं होगी. विधायक ने मजदूरों के इलाज में कोई कमी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन से भी चर्चा की.