Stock Market: अंतरराष्ट्रीय और अमेरिकी बाजारों में नरमी के बीच भारतीय घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है. लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक नोट पर खुले. आज सेंसेक्स (Sensex) में 368 अंक और निफ्टी में 123 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स करीब 337 अंकों की गिरावट के साथ 57,900 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी करीब 111 अंकों की गिरावट के साथ 17,043 के स्तर पर बंद हुआ था.

बाजार की स्थिति आज

आज सुबह की शुरुआत में बीएसई (BSE) में करीब 2,826 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई. इसमें करीब 2,155 शेयरों में तेजी, 580 में गिरावट और 91 कंपनियां स्थिर भाव पर खुलीं। जबकि 37 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर और 69 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

आज के बढ़ते और गिरते शेयर

आज के बढ़ते शेयरों की बात करें तो अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट, टाइटन कंपनी, अदानी पोर्ट, यूपीएल समेत कई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, गिरते शेयरों पर नजर डालें तो भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ, एचयूएल, ओएनजीसी, नेस्ले सहित कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त के साथ खुला

आज बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार एक बार फिर डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला. आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की मजबूती के साथ 82.34 रुपये पर खुला.जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की कमजोरी के साथ 82.49 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें –