आज, शुक्रवार, 5 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में ज़्यादा हलचल नहीं है. सेंसेक्‍स 464 अंक गिरकर 85,729 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 152 अंक बढ़कर 26,185 पर है. सेंसेक्‍स के 30 में से 15 शेयर नीचे ट्रेड कर रहे हैं, और निफ्टी के 50 में से 26 शेयर भी नीचे हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन में मीडिया, मेटल्स और फार्मा सेक्‍टर में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है, जबकि ऑटो, IT और रियल्टी सेक्‍टर में जोरदार खरीदारी दिख रही है.

एशियाई बाजार में जानिए अपडेट

साउथ कोरिया (KOSPI) 0.62% बढ़कर 4 हजार 53 अंकों पर है. वहीं जापान (Nikkei) 1.10 प्रतिशत गिरकर 50,465 पर है. इसके साथ ही हांगकांग की बात करें तो 0.50 प्रतिशत गिरकर 25 हजार 805 पर है.

अमेरिकी बाजार के बारे में अपडेट जानिए

डॉव जोन्स 0.067 प्रतिशत गिरकर 47 हजार 851 पर क्लोज हुआ. इसके साथ ही नैस्डैक 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23 हजार 505 पर था. साथ ही S&P 500 0.11 प्रतिशत बढ़कर 6 हजार 857 पर क्लोज हुआ था.

अब विदेशी निवेशकों के रुझान के बारे में जान लीजिए

4 दिसंबर को, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने ₹1,944 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने ₹3,661 करोड़ के शेयर खरीदे. दिसंबर के पहले चार दिनों में, FIIs ने ₹9,965 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने ₹15,596 करोड़ के शेयर खरीदे हैं. इससे पता चलता है कि बाजार को घरेलू निवेशकों से सपोर्ट मिल रहा है.

2026 के लिए निफ्टी का अनुमान

बैंक ऑफ अमेरिका ने 2026 तक निफ्टी के लिए 29,000 का टारगेट रखा है, जो मौजूदा लेवल से 11% ज़्यादा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वैल्युएशन में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना नहीं है, लेकिन कॉर्पोरेट कमाई में ग्रोथ से बाजार में रिकवरी हो सकती है.

कल का मार्केट परफॉर्मेंस

गुरुवार, 4 दिसंबर को सेंसेक्स 159 अंक बढ़कर 85,265 पर बंद हुआ, और निफ्टी भी 48 अंक बढ़कर 26,034 पर पहुंच गया. 30 सेंसेक्स शेयरों में से 20 और 50 निफ्टी शेयरों में से 34 हरे निशान पर बंद हुए. ऑटो, IT और रियल्टी सेक्टर ने खास तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि मीडिया शेयरों में 1.45% की गिरावट आई.