Stock Market Crash: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में अचानक करवट बदल गई. सोमवार की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार ने गिरावट के साथ निवेशकों को चौंका दिया. सुबह की मजबूती के बाद दोपहर तक सेंसेक्स 500 अंक फिसलकर अपने ऊपरी स्तर से नीचे आ गया. फिलहाल यह −320.91 (0.38%) अंक टूटकर 84,457.93 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी −89.20 (0.34%) अंक गिरकर 25,876.85 के आसपास मंडरा रहा है.
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में यह गिरावट मुनाफावसूली और सेक्टोरल दबाव के चलते आई है. खासतौर पर IT, रियल्टी और FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है, जिसने बाजार की रफ्तार को थाम दिया है. हालांकि, दूसरी ओर PSU बैंकिंग, मेटल, फार्मा और ऑटो सेक्टर में आज भी हल्की तेजी बनी हुई है, जिससे गिरावट कुछ हद तक सीमित रही.
Also Read This: OnePlus Ace 6 लॉन्च: 7800mAh की दमदार बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ जबरदस्त एंट्री, जानिए फीचर्स और कीमत

Stock Market Crash
ग्लोबल मार्केट्स से मिले मिले-जुले संकेत (Stock Market Crash)
एशियाई बाजारों का रुख आज मिश्रित रहा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.13% गिरकर 3,996 पर पहुंचा, जबकि जापान का निक्केई मामूली कमजोरी के साथ 0.18% नीचे 50,419 पर कारोबार कर रहा है.
हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.03% की गिरावट के साथ 26,425 पर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% बढ़कर 4,005 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, अमेरिकी बाजारों में बीते शुक्रवार को मजबूती दर्ज की गई थी, डाउ जोन्स 0.71%, नैस्डेक 1.86% और S&P 500 में 1.23% की तेजी रही. इसके बावजूद भारतीय बाजारों ने आज सतर्क रुख अपनाया है.
Also Read This: OnePlus 15 हुआ लॉन्च: दमदार 7300mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ धमाकेदार एंट्री, जानिए कीमत और फीचर्स
जयेश लॉजिस्टिक्स IPO में निवेशकों की नजरें
आज जयेश लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के IPO का दूसरा दिन है और निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है. कंपनी ने ₹116 से ₹122 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इस इश्यू के माध्यम से करीब ₹28.63 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि स्मॉल-कैप सेगमेंट में यह IPO मीडियम रिस्क के साथ ग्रोथ की संभावना पेश कर रहा है.
बाजार के आंकड़े क्या कहते हैं? (Stock Market Crash)
27 अक्टूबर को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने जबरदस्त खरीदारी की करीब ₹2,492 करोड़ के शेयर खरीदे गए. इसके विपरीत, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने उसी दिन ₹55.58 करोड़ की बिकवाली की.
अक्टूबर महीने में अब तक विदेशी निवेशक ₹299 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹36,481 करोड़ की खरीदारी की है. यह साफ दर्शाता है कि भारतीय संस्थागत निवेशक अभी भी बाजार में भरोसा बनाए हुए हैं, भले ही विदेशी निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हों.
Also Read This: Instagram का नया फीचर धमाल मचाने को तैयार: अब मिनटों में ढूंढ पाएंगे पुरानी Reels
सोमवार को चमका था बाजार (Stock Market Crash)
सप्ताह की शुरुआत सोमवार को शानदार रही थी जब सेंसेक्स 567 अंक उछलकर 84,779 पर बंद हुआ था और निफ्टी 171 अंक की बढ़त के साथ 25,966 तक पहुंच गया था. एयरटेल, एसबीआई, रिलायंस और जोमैटो जैसे दिग्गज शेयरों में 2% से अधिक की मजबूती रही थी. हालांकि, आज की बिकवाली ने उस तेजी को कुछ हद तक ठंडा कर दिया है.
तकनीकी विश्लेषण: कहां है सपोर्ट और रेसिस्टेंस
तकनीकी चार्ट्स के अनुसार, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,850–25,780 के दायरे में है, जबकि रेसिस्टेंस जोन 26,000–26,080 के आसपास है. अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर टिक नहीं पाया, तो बाजार में और 200–300 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है.
आने वाले सत्र के लिए संकेत (Stock Market Crash)
वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार को फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले और अमेरिकी यील्ड पर बाजार की नजर रहेगी. फिलहाल निवेशकों को लॉन्ग पोजिशन से बचने और स्टॉप लॉस के साथ शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग करने की सलाह दी जा रही है.
Also Read This: UIDAI का बड़ा फैसला: आधार अपडेट हुआ महंगा, जानिए आधार कार्ड से जुड़े नए नियम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

