Stock Market Holiday: शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन रहा. इसके बाद अब तीन दिन तक शेयर बाजार बंद रहने वाला है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा. आज यानी 28 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी. 29 अप्रैल को शनिवार और 30 अप्रैल को रविवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके बाद 1 मई 2023 को सोमवार है. इस दिन भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. बाजार बंद रहेगा.
दरअसल, 1 मई को देशभर में मजदूर दिवस मनाया जाएगा. वहीं, इस दिन महाराष्ट्र दिवस भी है. इसके चलते एक दिन का अवकाश रहेगा. इस वजह से शेयर बाजार भी बंद रहेगा. इसकी जानकारी बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट में दी गई है. बाजार में अगली ट्रेडिंग 2 मई को होगी.
इधर, शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 348.80 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर 60,649.38 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान एक समय यह 397.73 अंक तक उछला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 101.45 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,915.05 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले शामिल हैं. थे. दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एशियन पेंट्स और विप्रो नुकसान के साथ बंद हुए.
हालांकि आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. बाजार लाल निशान पर खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा