Stock Market: यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर ₹1491 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 89.94 परसेंट अधिक है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर ₹1 हजार 460 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 85.9 परसेंट अधिक है. यूनीमेक एयरोस्पेस के आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹785 था.
यूनीमेक एयरोस्पेस का इश्यू 500 करोड़ का था
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का यह आईपीओ कुल 500 करोड़ का था. इसके लिए कंपनी ने 250 करोड़ के 31 लाख 84 हजार 712 नए शेयर्स जारी किए. वहीं, कंपनी के प्रमोटर्स ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 250 करोड़ के 31 लाख 84 हाजर 712 शेयर्स सेल किए.
Stock Market: रिटेल निवेशक कितने शेयर्स के लिए लगा सकते थे बोली ?
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग ने IPO का प्राइस बैंड 745-785 फिक्स किया था. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 19 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते थे. अगर आपने IPO के ऊपरी प्राइस बैंड 785 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया है, तो आपको इसके लिए 14 हजार 915 का इनवेस्टमेंट करना होगा.
वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 247 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते थे. इसके लिए इनवेस्टर्स को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से 1 लाख 93 हजार 895 का इनवेस्ट करना होगा.
कंपनी ने इश्यू का 50 परसेंट हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया था. इसके अलावा, 35 परसेंट हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 परसेंट हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक