Stock Market: इंडियन शेयर मार्केट सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है. इस बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स जबरदस्त (IT Sector Boom in Stock Market) प्रदर्शन कर रहा है. आज के सत्र में निफ्टी आईटी इंडेक्स ने 46 हजार का स्तर (IT Sector Boom) भी छू लिया है. फिलहाल निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.07 प्रतिशत (Nifty IT index) की बढ़त के साथ 45 हजार 836 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
इन आईटी शेयर्स में उछाल
गुरुवार के सत्र में आईटी शेयर कोफोर्ज 3.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 9 हजार 349 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि दूसरी ओर टेक महिंद्रा का शेयर 2.7 प्रतिशत उछाल के साथ 1 हजार 807 रुपए के लेवल पर ट्रेड करता नजर आ रहा है.
मिडकैप आईटी शेयर एलटीआईमाइंडट्री करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 6 हजार 733 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि इंफोसिस का शेयर 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 1998 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा आज पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, विप्रो, एचसीएल टेक और एमफैसिस जैसे आईटी शेयरों में 1 फीसदी से लेकर 2.6 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है.
Stock Market: 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी छुआ
आज के सत्र में अच्छे प्रदर्शन की वजह से इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एमफैसिस जैसे शेयरों ने भी अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को छू लिया है.
आईटी इंडेक्स और आईटी शेयरों में तेजी
आज आईटी इंडेक्स और आईटी शेयर्स (IT index and IT shares) में तेजी की मुख्य वजह अमेरिका (America) को माना जा रहा है. अमेरिका ने नवंबर महीने के लिए अपना ताजा सीपीआई महंगाई डेटा (CPI inflation data) पेश किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक