Stock Market Latest News: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 19 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ 71800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं निफ्टी में भी 185 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. यह 21650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट देखी गई है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी से कारोबार कर रहे हैं.
सरकार बिजली उत्पादक नेशनल हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच रही है. सरकार इन शेयरों को 66 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचकर लगभग 2300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
खुदरा निवेशक आज इसके शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे गैर-खुदरा निवेशक भी बोली लगा सकते हैं. जिन्हें पहले दिन शेयर आवंटित नहीं हुए हैं. इससे पहले बीते दिन यानी 18 जनवरी को शेयरों की बोली लगाने का ऑफर केवल गैर-खुदरा निवेशकों के लिए खुला था.
बाजार में आई थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 18 जनवरी को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 313 अंकों की गिरावट के साथ 71,186 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 109 अंकों की गिरावट देखी गई. यह 21,462 के स्तर पर बंद हुआ.
नोट : निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की राय जरुर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक