Stock Market Latest News: शेयर बाजार में आज यानी 17 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा गिरकर 71,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी करीब 350 अंकों की गिरावट आई है. यह 21,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आज के कारोबार में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. तिमाही नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट आई है. ICICI बैंक भी 2% से ज्यादा नीचे है. वहीं, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी में 1% से ज्यादा की गिरावट है.

बाजार में गिरावट के 4 कारण

  • बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली का असर पूरे बाजार पर पड़ा है. इसके चलते निफ्टी बैंक में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.
  • बाजार में तेज तेजी के बाद लोग कुछ मुनाफावसूली कर रहे हैं। मिड और स्मॉल कैप का मूल्य अधिक हो गया है.
  • कमजोर वैश्विक संकेतों ने बाजार को नीचे खींच लिया है. मंगलवार को डाउ जोंस 0.62% गिर गया.
  • इजराइल-हमास युद्ध के बाद ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक बार फिर भू-तनाव बढ़ने लगा है.

इससे पहले कल यानी 16 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 199 अंकों की गिरावट के साथ 73,128 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 65 अंक की गिरावट आई. यह 22,031 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखी गई.