Stock Market Live: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 16 सितंबर को शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स +338.59 (0.41%) अंक की बढ़त के साथ 82,124.33 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी +96.50 (0.38%) अंक चढ़कर 25,165.70 तक पहुंच गया.

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी है, जिनमें महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्स शामिल हैं. वहीं, एशियन पेंट्स, टाइटन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर्स दबाव में हैं. निफ्टी में 50 में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं. ऑटो, मेटल, मीडिया और फार्मा सेक्टर में तेजी दर्ज की गई है, जबकि FMCG, IT और PSU बैंक में गिरावट बनी हुई है.

Also Read This: Flipkart Big Billion Days: 80 हजार का ये फोन सिर्फ ₹34,999 में, जानिए फीचर्स और ऑफर्स

Stock Market Live
Stock Market Live

ग्लोबल संकेत मिले-जुले (Stock Market Live)

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.29% बढ़कर 44,900 पर और कोरिया का कोस्पी 1.12% चढ़कर 3,446 पर कारोबार कर रहा है. इसके उलट हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.32% गिरकर 26,363 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.38% नीचे 3,846 पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार को अमेरिकी बाजार भी सकारात्मक बंद हुए थे. डाउ जोन्स 0.11% की बढ़त के साथ 45,883 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.94% और S&P 500 0.21% ऊपर रहे.

Also Read This: iOS 26 इंस्टॉल करने से पहले जरूरी है यह काम, वरना रुक जाएगा अपडेट

निवेशकों का रुख (Stock Market Live)

15 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,268.59 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इसके विपरीत घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,933.33 करोड़ की नेट खरीदारी की. सितंबर में अब तक एफआईआई ने 10,512.86 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं, जबकि डीआईआई ने 29,080.65 करोड़ की खरीदारी की है. अगस्त में एफआईआई की नेट सेलिंग 46,902.92 करोड़ रही थी, वहीं डीआईआई ने 94,828.55 करोड़ की खरीदारी की थी.

बीते दिन की तस्वीर (Stock Market Live)

सोमवार, 15 सितंबर को बाजार गिरावट में बंद हुआ था. सेंसेक्स 119 अंक टूटकर 81,786 पर और निफ्टी 45 अंक गिरकर 25,069 पर बंद हुआ. उस दिन सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी और 17 में गिरावट रही. ऑटो, IT, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर शेयर दबाव में थे, जबकि रियल्टी 2.41% चढ़ा और PSU बैंक व मेटल सेक्टर में मजबूती दर्ज हुई.

Also Read This: कम सैलरी वालों के लिए स्मार्ट प्लानिंग, थोड़े निवेश से बनाएं लाखों का फंड