Stock Market News: कार्वी डीमैट घोटाले से जुड़े मामले में बाजार नियामक सेबी ने सख्त कार्रवाई करते हुए फैसला सुनाया है. सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड और इसके प्रवर्तकों कोमंदुर पार्थसारथी पर 7 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही ग्राहकों को गुमराह करने के आरोप में उन पर 21 करोड़ रुपये का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है. इसमें से 13 करोड़ रुपये जुर्माना कार्वी ब्रोकिंग को और 8 करोड़ रुपये जुर्माना प्रमोटर पार्थसारथी को देना होगा।
वापसी आदेश
इसके साथ ही बाजार नियामक ने केएसबीएल की दोनों सहायक कंपनियों कार्वी रियल्टी इंडिया लिमिटेड और कार्वी कैपिटल लिमिटेड को भी 1,442.95 करोड़ रुपये की राशि लौटाने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि डीमैट अकाउंट घोटाले के जरिए इन कंपनियों को मुनाफा हुआ है।
अगर ये दोनों कंपनियां रकम लौटाने में नाकाम रहती हैं तो सेबी दोनों की संपत्ति एनएसई से जब्त कर नीलाम कर उनका पैसा वसूल कर लेगा। गौरतलब है कि कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग घोटाला वित्त वर्ष 2017 से 2020 के बीच हुआ था।
अधिकारियों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया
सेबी ने जहां कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए 13 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, वहीं इस कंपनी के एमडी और प्रमोटर पार्थसारथी पर कुल 8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही ब्रोकिंग कंपनी और पार्थसारथी को भी शेयर बाजार से 7 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही बाजार नियामक ने कंपनी के स्वतंत्र निदेशक भगवान दास नारंग और ज्योति प्रसाद पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
इसके साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि ये दोनों व्यक्ति अगले दो साल तक किसी भी सूचीबद्ध कंपनी के किसी भी बाजार में महत्वपूर्ण पदों पर नहीं रह सकते हैं। कंपनी के सीईओ राजीव रंजन सिंध को लापरवाही के लिए फटकार लगाते हुए सेबी ने उन पर अगले दो साल के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में कोई भी पद लेने पर रोक लगा दी है। उन्हें दो साल के लिए शेयर बाजार से दूर रहने को भी कहा गया है।
क्या था कार्वी घोटाला?
गौरतलब है कि कार्वी डीमैट घोटाले को वित्तीय वर्ष 2017 से 2020 में अंजाम दिया गया था, जब ब्रोकरेज फर्म ने अपने ग्राहकों का पैसा गिरवी रखकर बैंकों और एनबीएफसी से कर्ज लिया था। कर्ज लेने वाले बैंकों में एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आदित्य बिड़ला और बजाज फाइनेंस जैसे बैंक और एनबीएफसी शामिल हैं।
सेबी ने इस मामले में पाया कि सितंबर 2009 तक कार्वी ने कुल 2,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के बदले बैंकों से 2,032.67 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. कार्वी ने अपने कुल शेयरों का कम से कम 75 फीसदी कर्ज के लिए गिरवी रखा था। इस घोटाले के सामने आने के बाद सेबी पर कई सवाल खड़े हुए थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे