बुधवार, 10 सितंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,500 के पार पहुंच गया था, जबकि कारोबार के दौरान यह 81,600 तक गया. निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और 150 अंक मजबूत होकर 25,030 के स्तर पर बंद हुआ. तेजी के इस दौर में कई कंपनियों के शेयर खास खबरों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में, जिन पर आज निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं.

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन ने मंगलवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की. कंपनी को राजस्थान में सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का ₹415 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट ने निवेशकों का भरोसा और उत्साह दोनों बढ़ा दिया है.

प्रकाश इंडस्ट्रीज

माइनिंग और पावर सेक्टर में काम करने वाली प्रकाश इंडस्ट्रीज ने डिविडेंड का ऐलान कर शेयरधारकों को खुश कर दिया है. कंपनी ने 17 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. इस दिन तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, उन्हें प्रति शेयर ₹1.50 का डिविडेंड मिलेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक बैंक के शेयरों में हलचल मची हुई है. वजह है जापान की वित्तीय सेवा कंपनी सुमितोमो मित्सुई का फैसला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ग्रुप अपनी 1.65% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने जा रहा है. इस डील का आकार करीब ₹6,166 करोड़ होगा.

टाटा पावर

टाटा पावर और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने देश का सबसे बड़ा TATA.ev मेगाचार्जर हब लॉन्च किया है. ईवी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. इस खबर ने कंपनी के स्टॉक को मजबूती दी है.

बजाज ऑटो

ग्राहकों के लिए राहत की खबर! बजाज ऑटो ने ऐलान किया है कि जीएसटी दरों में कमी का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

  • टू-व्हीलर और KTM बाइक्स पर ₹20,000 तक का लाभ
  • थ्री-व्हीलर वाहनों पर ₹24,000 तक की बचत
  • यह कदम कंपनी की सेल्स और स्टॉक दोनों पर पॉजिटिव असर डाल सकता है.

ब्लू जेट हेल्थकेयर

हेल्थकेयर कंपनी ब्लू जेट भी चर्चा में है. इसके प्रमोटर अक्षय बंसारिलल अरोड़ा अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. इसके लिए कंपनी ने ऑफर फॉर सेल (OFS) प्रक्रिया शुरू की है. इस वजह से स्टॉक में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है.

बीकाजी फूड्स

फूड प्रोसेसिंग कंपनी बीकाजी फूड्स नकारात्मक खबर की वजह से सुर्खियों में है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को ED ने राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस खबर से निवेशक सतर्क हो गए हैं और स्टॉक पर दबाव दिख सकता है.

वोडाफोन आइडिया

टेलीकॉम सेक्टर की मुश्किलों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया एक बार फिर कोर्ट पहुंची है. कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 2016-17 तक की अवधि के अतिरिक्त AGR डिमांड को खारिज करने की मांग की है. इस कानूनी लड़ाई ने शेयर को सुर्खियों में ला दिया है.

10 सितंबर के कारोबारी सत्र में बाजार का रुख भले ही पॉजिटिव रहा हो, लेकिन हर स्टॉक की कहानी अलग है. कहीं नए ऑर्डर ने उम्मीदें जगाई हैं, तो कहीं ब्लॉक डील और पूछताछ जैसी खबरों ने निवेशकों को सावधान कर दिया है. ऐसे में निवेश से पहले खबरों और कंपनियों की बुनियाद को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.