Stock Market Opening : सोमवार सुबह होते ही शेयर बाज़ार ने हल्की कमजोरी के साथ ट्रेडिंग शुरू की। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 100 पॉइंट नीचे फिसलकर लगभग 85,600 लेवल पर दिखाई दे रहा है। वहीं निफ्टी में भी लगभग 50 अंक की गिरावट दिख रही है और इंडेक्स करीब 26,130 लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

stock-market

आज की शुरुआत में 30 सेंसेक्स स्टॉक्स में से सिर्फ 11 शेयरों में ही तेजी दिखाई दे रही है, जबकि 19 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। यानी मार्केट अभी Buyers की बजाय Sellers की तरफ ज्यादा झुका दिख रहा है।

ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला मूड

एशियाई बाज़ारों में भी कोई खास जोश दिखाई नहीं दिया। जापान का Nikkei लगभग 0.03% फिसलकर 50,473 पर और Hong Kong का Hang Seng करीब 0.98% गिरकर लगभग 25,829 लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इसी बीच South Korea के Kospi में मामूली तेजी जरूर देखने को मिली। चीन का Shanghai Composite 0.62% ऊपर है, यानी Asian Markets आज पूरी तरह mixed tone में नज़र आए। अमेरिकी मार्केट की बात करें तो पिछले ट्रेडिंग डे यानी शुक्रवार को Dow Jones, Nasdaq और S&P 500 तीनों ही हरे निशान पर बंद हुए थे।

FIIs की सेलिंग जारी

पिछले कुछ दिनों से Foreign Investors लगातार सेलिंग कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में FIIs ने 10,200 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली कर दी है। दूसरी ओर Domestic Investors यानी DIIs लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिसके कारण मार्केट को गिरावट के बीच भी सपोर्ट मिलता दिख रहा है। नवंबर महीने में भी FIIs की तरफ से करीब 17,500 करोड़ की सेलिंग हुई थी, जबकि DIIs ने बड़ी खरीदारी करके बाज़ार को गिरने से बचाए रखा था।

2026 तक निफ्टी 29,000 का अनुमान

इस बीच Bank of America का एक बड़ा अनुमान सामने आया है। Report के मुताबिक 2026 तक Nifty लगभग 29,000 लेवल को छू सकता है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 11% upside माना जा रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अब Valuation बहुत ज्यादा बढ़ने की गुंजाइश नहीं है और Market Growth आगे Earnings पर आधारित रहेगी।

शुक्रवार को चढ़ा था बाजार

शुक्रवार को मार्केट ने अच्छा प्रदर्शन किया था। सेंसेक्स करीब 447 पॉइंट ऊपर बंद हुआ था और निफ्टी लगभग 152 पॉइंट की बढ़त के साथ 26,186 लेवल पर बंद हुआ। उस दिन Banking, IT और Real Estate सेगमेंट में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी जबकि Pharma और Media सेक्टर पर दबाव बना रहा।