Share Market Closing: आज यानी 26 जुलाई को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने 24,861 का ऑल टाइम हाई बनाया और 428 अंकों की बढ़त के साथ 24,834 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1292 अंकों की बढ़त के साथ 81,332 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट रही।

एनएसई के सभी सेक्टर में तेजी

एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.01% की तेजी देखने को मिली। वहीं, हेल्थकेयर में 2.73%, आईटी सेक्टर में 2.30%, फार्मा में 2.36%, मीडिया सेक्टर में 1.68% और रियल्टी सेक्टर में 1.15% की तेजी रही।

एफआईआई ने ₹2,605.49 करोड़ के शेयर बेचे

इंफोसिस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी ने बाजार को ऊपर खींचा। वहीं, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स ने बाजार को नीचे खींचा।

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई में 0.53% की गिरावट और हांगकांग के हैंग सेंग में 0.096% की तेजी रही। वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 0.14% की तेजी रही।

25 जुलाई को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.20% की तेजी के साथ 39,935 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.93% की गिरावट के साथ 17,181 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.51% की गिरावट रही।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 25 जुलाई को ₹2,605.49 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹2,431.69 करोड़ के शेयर खरीदे।

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

इससे पहले कल यानी 25 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट और फिर रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 562 अंक रिकवर होकर 109 अंकों की गिरावट के साथ 80,039 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में भी 196 अंकों की रिकवरी देखने को मिली, यह 7 अंकों की गिरावट के साथ 24,406 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी रही।