Lalluram Desk. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसलकर 80,770 के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी 50 अंक की कमजोरी दिखाते हुए 24,780 पर कारोबार करता दिखा. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर लाल निशान पर और 13 हरे निशान पर रहे.

ग्लोबल संकेतों से मिला मिश्रित रुख

एशियाई बाजारों में आज अलग-अलग रुझान देखने को मिला. जापान का निक्केई 1.5% चढ़कर 45,584.54 पर पहुंचा, जबकि कोरिया का कोस्पी 2.70% उछलकर 3,549.21 पर कारोबार कर रहा है. इसके उलट हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.94% गिरा और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52% की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया.

अमेरिकी बाजार में भी 2 अक्टूबर को हल्की तेजी देखने को मिली थी. डाउ जोन्स 0.17% चढ़ा, नैस्डैक 0.39% ऊपर गया और S&P 500 में 0.062% की मजबूती रही.

एफआईआई और डीआईआई का खेल

1 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,605.20 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,916.14 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की.
सितंबर में एफआईआई ने कुल ₹35,301.36 करोड़ की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने ₹65,343.59 करोड़ की खरीदारी की. अगस्त में भी यही ट्रेंड रहा—एफआईआई ने ₹46,902.92 करोड़ की बिक्री की, जबकि डीआईआई ने ₹94,828.55 करोड़ की नेट खरीदारी की थी.

पिछले सत्र का जश्न: सेंसेक्स 716 अंक चढ़ा था

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार 1 अक्टूबर को बाजार ने जोरदार तेजी दिखाई थी. सेंसेक्स 716 अंक उछलकर 80,983 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 225 अंक चढ़कर 24,836 पर बंद हुआ था.

इस दिन टाटा मोटर्स का शेयर डीमर्जर के बाद 5.5% की उछाल के साथ चर्चा में रहा. कोटक बैंक, ट्रेंट, सनफार्मा और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर 3.6% तक बढ़े. वहीं, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट दबाव में रहे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 तेजी के साथ बंद हुए थे.

कौन से सेक्टर दिखे मजबूत?

बुधवार को NSE का मीडिया इंडेक्स 3.97% चढ़ा. इसके अलावा प्राइवेट बैंक (1.97%), फार्मा (1.30%), हेल्थकेयर (1.27%) और रियल्टी (1.10%) में बढ़त रही. हालांकि सरकारी बैंकों का इंडेक्स 0.37% की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

आज निवेशकों की नजरें

आज के कारोबार में ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की गतिविधियों पर बाजार की नजर बनी रहेगी. शुरुआती गिरावट के बाद क्या बाजार संभलेगा या कमजोरी और गहरी होगी, यह आने वाले घंटों में तय होगा.